Share markets : 2 जून के भारतीय इक्विटी मार्केट सपाट चाल के साथ कारोबार करता दिखा। उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 24,700 के करीब बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 77.26 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 81,373.75 पर और निफ्टी 34.10 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 24,716.60 पर बंद हुआ। आज लगभग 2065 शेयरों में बढ़त देखने को मिली।1903 शेयरों में गिरावट आई और 159 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। अडानी पोर्ट्स, एमएंडएम, इटरनल, टाटा कंज्यूमर और पावर ग्रिड कॉर्प निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी लाइफ और टाटा स्टील में गिरावट देखने को मिली।