हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार ने शानदार कमबैक किया। सेंसेक्स 769 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी ने 243 प्वाइंट की बढ़त हासिल की। इंट्राडे में निफ्टी ने 24 हजार 900 का स्तर पार किया । वहीं बैंक निफ्टी में 400 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। सबसे ज्यादा तेजी FMCG इंडेक्स में रही। ऐसे में बाजार की आगे की चाल कैसी रहेगी और बंधन निफ्टी टोटल मार्केट इंडेक्स (Bandhan Nifty Total Market Index) पर बात करते हुए Bandhan AMC के हेड प्रोडक्ट सिरशेंदु बसु (Sirshendu Basu) ने कहा कि बाजार के लिए अप्रैल का महीना अच्छा रहा। अप्रैल में बाजार ने 14% तक का रिटर्न दिया। भारतीय बाजार की स्थिति मजबूत है। आगे भी बाजार में स्टेबिलिटी संभव है और पॉजिटिव व्यू बना हुआ है।
