Get App

Market Outlook: बाजार में आगे स्टेबिलिटी संभव, डोमेस्टिक थीम में बढ़िया रिटर्न बनने की उम्मीद

सिरशेंदु बसु (Sirshendu Basu) ने कहा कि बाजार के लिए अप्रैल का महीना अच्छा रहा। अप्रैल में बाजार ने 14% तक का रिटर्न दिया। भारतीय बाजार की स्थिति मजबूत है। आगे भी बाजार में स्टेबिलिटी संभव है और पॉजिटिव व्यू बना हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2025 पर 10:19 AM
Market Outlook: बाजार में आगे स्टेबिलिटी संभव, डोमेस्टिक थीम में बढ़िया रिटर्न बनने की उम्मीद
डोमेस्टिक इंडस्ट्रीज में रिटर्न बढ़िया है। ऑयल एंड गैस, बैंकिंग सेक्टर के रिटर्न बेहतर हुए है। यूटिलिटी, कैपिटल गुड्स में भी उछाल आया है।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार ने शानदार कमबैक किया। सेंसेक्स 769 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी ने 243 प्वाइंट की बढ़त हासिल की। इंट्राडे में निफ्टी ने 24 हजार 900 का स्तर पार किया । वहीं बैंक निफ्टी में 400 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। सबसे ज्यादा तेजी FMCG इंडेक्स में रही। ऐसे में बाजार की आगे की चाल कैसी रहेगी और बंधन निफ्टी टोटल मार्केट इंडेक्स (Bandhan Nifty Total Market Index) पर बात करते हुए Bandhan AMC के हेड प्रोडक्ट सिरशेंदु बसु (Sirshendu Basu) ने कहा कि बाजार के लिए अप्रैल का महीना अच्छा रहा। अप्रैल में बाजार ने 14% तक का रिटर्न दिया। भारतीय बाजार की स्थिति मजबूत है। आगे भी बाजार में स्टेबिलिटी संभव है और पॉजिटिव व्यू बना हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि 2-3 क्वाटर में वोलैटिलिटी संभव है। जियो इकोनॉमिक, जियो पॉलिटिक्स का असर बाजार पर दिख सकता है। बाजार को लेकल अभी थोड़ा कंसर्न है। कॉर्पोरेट अर्निंग्स का असर रिटर्न पर पड़ेगा।

अर्निंग्स पर राय देते हुए उन्होंने कहा कि अब तक के अर्निंग्स बाजार के मुताबिक रहे। अर्निंग्स को लेकर एक्सपेक्टेशन न्यूट्रल था। जून तिमाही के नतीजों पर नजर रहेगी। जून के बाद आगे का रूख साफ होगा। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि पहले के मुकाबले अभी वैल्युएशन थोड़े किफायती हुए है। तीन साल के एवरेज पर निफ्टी के वैल्युएशन नजर आ रहे है।

डोमेस्टिक इंडस्ट्रीज में रिटर्न बढ़िया है। ऑयल एंड गैस, बैंकिंग सेक्टर के रिटर्न बेहतर हुए है। यूटिलिटी, कैपिटल गुड्स में भी उछाल आया है। डोमेस्टिक ओरिएंटेड सेक्टर में निवेश के मौके है। डोमेस्टिक थीम में बढ़िया रिटर्न की उम्मीद है। हेल्थकेयर सेक्टर के वैल्युएशन किफायती हुए है। कैपिटल गुड्स में किफायती वैल्युएशन पर नजर आ रहे है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें