Market outlook : आज मिडकैप एक्सपायरी वाले दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबारी सत्र के अंत में बाजार फ्लैट बंद हुआ हुआ। सेंसेक्स 15 अंक चढ़कर 66 हजार 24 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी बिना बदलाव के 19 हजार 675 पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी, बैंकिंग, PSE शेयरों में रही। वहीं, IT और फार्मा शेयरों में दबाव रहा। बैंकिंग शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिली जिसके चलते निफ्टी बैंक154 अंक चढ़कर 44766 पर बंद हुआ। छोटे-मझोले शेयरों ने तुलनात्मक रुपए के बेहतर प्रदर्शन किया। जिसके चलते मिडकैप 267 अंक चढ़कर 40406 पर बंद हुआ।
आज सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में खरीदारी रही। जबकि निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 22 पैसा कमजोर होकर 83.15 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1817 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1835 शेयर गिरे हैं। जबकि 161 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज फिनसर्व और कोल इंडिया निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, हीरो मोटोकॉर्प, इंफोसिस और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। अलग सेक्टर की बात करें तो रियल्टी इंडेक्स 1.5 फीसदी और बैंक इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़ा है। जबकि आईटी इंडेक्स में 0.7 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.40 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुआ है।
26 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि डेली टाइम फ्रेम पर दोजी पैटर्न के साथ बंद होने से पहले इंडेक्स काफी वोलेटाइल रहा। यह चालू बियरिश ट्रेंड में संभावित ठहराव का संकेत देता है। यहां से नई तेजी पकड़ने से पहले बाजार थोड़ा कंसोलीडेट हो सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 19600 पर सपोर्ट है। 19600 से नीचे जाने पर और गिरावट आ सकती है। ऊपर की तरफ 19755 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी सपाट रुख के साथ खुला और आज उतार-चढ़ाव भरा दिन देखने को मिला। निफ्टी में दोनों तरफ बेतहाशा उतार-चढ़ाव देखा गया और अंत में ये बिल्कुल सपाट बंद हुआ। ऐसे में इसने डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बना। डोजी पैटर्न बाजार में दिशाहीनता का संकेत देता है। निफ्टी 19600-19650 के बड़े सपोर्ट के आसपास कारोबार कर रहा है। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों की तेज गिरावट को देखते हुए इसमें अब पुलबैक की संभावना दिख रही है।
ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर पर हमें एक पॉजिटिव डाइवर्जेंस और एक पॉजिटिव क्रॉसओवर भी देखने को मिल रहा है। जिससे संकेत मिल रहा है कि अब पुलबैक की संभावना है। ये पुलबैक 19820 - 19880 तक हो सकता है । निफ्टी के लिए 19600 - 19620 पर बड़ा सपोर्ट है। जबकि 19820 - 19880 का स्तर रजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है।
बैंक निफ्टी में आज 78.6 फीसदी फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर (44400) से गिरावट देखने को मिली है। यह अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ है। हमें बैंक निफ्टी में भी पुलबैक की उम्मीद दिख रही है। इस पुलबैक में निफ्टी ऊपर की तरफ 45000 - 45200 की ओर जा सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।