Market trend : 27 फरवरी को भारतीय इक्विटी इंडेक्स सपाट स्तर पर बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 10.31 अंक या 0.01 फीसदी बढ़कर 74,612.43 पर और निफ्टी 2.50 अंक या 0.01 फीसदी गिरकर 22,545.05 पर बंद हुआ। आज लगभग 892 शेयरों में तेजी रही। 2925 शेयरों में गिरावट देखने को मिली और 97 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप गेनरों रहे जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, जियो फाइनेंशियल, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे। बैंक और मेटल को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ऑटो, मीडिया, एनर्जी, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और पावर में 1-2 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई है।
