Get App

Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 10 दिसंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market trend: धीमी शुरुआत के बाद निफ्टी सीमित दायरे में रहा और अंत में 58.80 अंकों की गिरावट के साथ 24,619 पर बंद हुआ। सेक्टरों में मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही, उसके बाद रियल्टी का नंबर रहा। दूसरी तरफ एफएमसीजी और मीडिया आज के सबसे बड़े फिसड्डी रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 4:21 PM
Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 10 दिसंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market cue : ज्यादातर समय बाजार नकारात्मक दायरे में ही रहा। अब सभी की निगाहें इस सप्ताह आने वाले आईआईपी और महंगाई के आंकड़ों पर हैं

Share market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 9 दिसंबर को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। निफ्टी आज 24,600 के आसपास रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 200.66 अंक या 0.25 फीसदी गिरकर 81,508.46 पर और निफ्टी 58.80 अंक या 0.24 फीसदी गिरकर 24,619.00 पर बंद हुआ। आज लगभग 2222 शेयर बढ़े, 1692 शेयर गिरे और 151 शेयर अपरिवर्तित रहे। निफ्टी में गिरावट वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर, एचयूएल, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया शामिल रहे। जबकि बढ़त में रहने वाले शेयरों में एलएंडटी,विप्रो,एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस,बीपीसीएल और टाटा स्टील शामिल रहे।

अलग सेक्टरों की बात करें तो एफएमसीजी और मीडिया में 2 फीसदी की गिरावट आई, फार्मा, पीएसयू बैंक, ऑटो और एनर्जी में 0.5 फीसदी की गिरावट आई। जबकि मेटल इंडेक्स 0.6 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि धीमी शुरुआत के बाद निफ्टी सीमित दायरे में रहा और अंत में 58.80 अंकों की गिरावट के साथ 24,619 पर बंद हुआ। सेक्टरों में मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही, उसके बाद रियल्टी का नंबर रहा। दूसरी तरफ एफएमसीजी और मीडिया आज के सबसे बड़े फिसड्डी रहे। मिड और स्मॉलकैप में 0.50 फीसदी और 0.19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ व्यापक बाजारों ने बेहतर प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा।

ग्रेवस्टोन डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ बाजार में एक पुल बैक देखने को मिला। बाजार का माहौल तेजी का है और 25,400 की ओर रैली जारी रहेगी और नीचे की ओर 24,540 पर बड़ा सपोर्ट है। जबकि 24,850 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें