Share market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 9 दिसंबर को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। निफ्टी आज 24,600 के आसपास रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 200.66 अंक या 0.25 फीसदी गिरकर 81,508.46 पर और निफ्टी 58.80 अंक या 0.24 फीसदी गिरकर 24,619.00 पर बंद हुआ। आज लगभग 2222 शेयर बढ़े, 1692 शेयर गिरे और 151 शेयर अपरिवर्तित रहे। निफ्टी में गिरावट वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर, एचयूएल, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया शामिल रहे। जबकि बढ़त में रहने वाले शेयरों में एलएंडटी,विप्रो,एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस,बीपीसीएल और टाटा स्टील शामिल रहे।
