Get App

Market Outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 16 जुलाई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market today : निफ्टी की शुरुआत आज सपाट रही, लेकिन धीरे-धीरे इसकी तेजी बढ़ती गई। हालांकि, अंत में कुछ बढ़त कम हो गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 113.50 अंकों की बढ़त के साथ 25,195.80 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो सभी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। ऑटो और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है। ब्रॉडर मार्केट ने बेहतर प्रदर्शन जारी रखा

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 4:32 PM
Market Outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 16 जुलाई को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market cues : संस्थागत निवेशकों की बिकवाली में आई कमी के कारण ब्रॉडर मार्केट तुलनात्मक रूप से मजबूत बना हुआ है। हालांकि वैल्यूशन ऊंचे स्तर पर बना हुआ है

Stock markets : सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार में जोश देखने को मिला है। 4 दिनों की गिरावट के बाद बाजार बढ़त पर बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। ऑटो और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। रियल्टी, FMCG और PSU बैंक शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी 114 प्वाइंट चढ़कर 25,196 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 317 प्वाइंट चढ़कर 82,571 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 241 प्वाइंट चढ़कर 57,007 पर बंद हुआ है। मिडकैप 560 प्वाइंट चढ़कर 59,613 पर बंद हुआ है।

आज निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 85.81 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि निफ्टी की शुरुआत आज सपाट रही, लेकिन धीरे-धीरे इसकी तेजी बढ़ती गई। हालांकि, अंत में कुछ बढ़त कम हो गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 113.50 अंकों की बढ़त के साथ 25,195.80 पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो सभी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। ऑटो और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है। ब्रॉडर मार्केट ने बेहतर प्रदर्शन जारी रखा। मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों ही सेगमेंट में 0.90 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई। RSI में एक हिडेन बुलिश डाइवर्जेंस रुझान में बदलाव का संकेत है। 25,000 का स्तर निफ्टी के लिए एक मजबूत सपोर्ट जोन बना हुआ है। जबकि इसके लिए 25,325 के आसपास रेजिस्टेंस देखने को मिल रहा है।

Tesla in India : टेस्ला के भारत आने के क्या हैं मायने, किसको होगा फायदा, कौन हो सकता है परेशान!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें