Stock Market : 20 मार्च को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 89.64 अंक या 0.12 फीसदी के तेजी लेकर 72,101.69 पर और निफ्टी 21.60 अंक या 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 21,839.10 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 74 अंक गिरकर 46311 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 6 अंक गिरकर 45920 पर बंद हुआ है। लगभग 1563 शेयर बढ़े हैं। 2064 शेयरों में गिरावट रही है। वहीं, 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट रुख पर बंद हुए हैं। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे कमजोर होकर 83.16 के स्तर पर बंद हुआ है।