Get App

Market outlook : हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 21 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock Market : आज निफ्टी के टॉप गेनर्स में आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, नेस्ले इंडिया और ओएनजीसी शामिल हैं। जबकि टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और सिप्ला निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि बाजार में आगे सतर्कता का रुख देखने को मिलेगा। ऐसे में चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर ही दांव लगाने की सलाह होगी

Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Mar 20, 2024 पर 4:45 PM
Market outlook : हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 21 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market News : पॉजिटिव ग्लोबल संकेत डायरेक्ट टैक्स के कलेक्शन में जोरदार बढ़त से उत्साहित होकर भारतीय बाजारों में तेजी आई और ये मामूली बढ़त के साथ बंद हुए

Stock Market : 20 मार्च को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 89.64 अंक या 0.12 फीसदी के तेजी लेकर 72,101.69 पर और निफ्टी 21.60 अंक या 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 21,839.10 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 74 अंक गिरकर 46311 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 6 अंक गिरकर 45920 पर बंद हुआ है। लगभग 1563 शेयर बढ़े हैं। 2064 शेयरों में गिरावट रही है। वहीं, 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट रुख पर बंद हुए हैं। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे कमजोर होकर 83.16 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज निफ्टी के टॉप गेनर्स में आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, नेस्ले इंडिया और ओएनजीसी शामिल हैं। जबकि टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक और सिप्ला निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी, तेल और गैस और पावर में 0.5-1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि मेटल, फार्मा, बैंकिंग और IT शेयरों में दबाव रहा। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में खरीदारी रही है। वहीं, निफ्टी के 50 में से 28 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।

21 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि पॉजिटिव ग्लोबल संकेत और डायरेक्ट टैक्स के कलेक्शन में जोरदार बढ़त से उत्साहित होकर भारतीय बाजारों में तेजी आई और ये मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। एफआईआई और डीआईआई के निवेश में मजबूती से भी बाजार को सपोर्ट मिला। बाजार के ताजा अनुमानों के मुताबिक जून में दरों में कटौती की संभावना कम हो गई है। अर्थव्यवस्था में मजबूती के कारण यूएस फेड द्वारा दर कटौती में देरी होने की संभावना है। वैल्यूएशन महंगे होने के कारण घरेलू बाजार में मिड और स्मॉल कैप के लार्ज कैप से पिछड़ने की संभावना दिख रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें