बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए मार्केट के टेक्नो-फंडा एनालिस्ट और जेएम फाइनेंशियल्स (JM Financial Services) के PMS मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष चतुरमोहता ने कहा कि बाजार ने कल ही 20 डे मूविंग एवरेज को तोड़ दिया थी, जिससे बाजार को लेकर चिंता बनी थी। पिछले दो दिनों में जियो पोलिटिकल स्थिति को लेकर परेशानियां बढ़ी हैं। इसके चलते कच्चे तेल में जोरदार उछाल देखने को मिला है। इसके चलते बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। आशीष का मानना है कि जब तक बाजार अपने 200 डे मूविंग एवरेज के ऊपर टिका हुआ है तब तक इसके लिए सपोर्ट कायम है। इस समय बाजार के लिए 24000-25000 की बड़ी रेंज दिख रही है। जब तक बाजार इस रेंज से नहीं निकलता तब कर किसी अग्रेसिव लॉन्ग या शॉर्ट की गुंजाइश नहीं बचती है। ऐसे में इस समय बाजार में हमें एक न्यूट्रल अप्रोच बनाए रखने की जरूरत है।