Market outlook:आज फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स-निफ्टी लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 274 अंक चढ़कर 65479 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 66 अंक चढ़कर 19389 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 143 अंक बढ़कर 45301 पर बंद हुआ। हालांकि मिडकैप इंडेक्स 72 अंक गिरकर 35772 पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा बढ़त IT,बैंकिंग और फार्मा इंडेक्स में रही। वहीं, ऑटो, इंफ्रा, एनर्जी शेयरो में दबाव देखने को मिला। PSE,रियल्टी और मेटल शेयरों में भी मुनाफावूसली देखने को मिली है।