बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए Piper Serica के फाउंडर & फंड मैनेजर अभय अग्रवाल ने कहा कि अभी बाजार में कोई नई खरीदारी नहीं कर रहे हैं। क्योंकि बाजार फिलहाल मोमेंटम को बरकरार नहीं रख पा रहा है। बाजार में दबाव बना हुआ है जिसके चलते बाजार में फिलहाल "Sell On Rally" का अपरोच रखना ही सही रणनीति होगी। हालांकि बाजार में अगले तीन महीने में खरीदारी के अच्छे मौके मिलेंगे। मिडियम से लंबी अवधि के लिए बाजार में कोई चिंता नहीं है। बाजार मिडियम से लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न देगा। लिहाजा बाजार में जो निवेशित है वह बाजार में बने रहें। क्योंकि बाजार में अभी शॉर्ट ट्रेड लेने का इरादा नहीं है।
