बाजार की आगे कि दिशा और दशा पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बाजार को इंफोसिस से कुछ बड़े की उम्मीद थी। बाजार सही साबित भी हुआ है। स्क्रीन ज्यादातर सही होती है, इंफोसिस के नतीजे ब्लॉकबस्टर रहे है। जुलाई में इंफोसिस 12 फीसदी चढ़ा है। 52 हफ्ते की ऊंचाई पर है। बड़ा सवाल ये है कि क्या इंफोसिस 1954 के शिखर को छुएगा? बता दें कि इंफोसिस ने जनवरी 2022 में शिखर बनाया था। निफ्टी IT पहले ही ऑल टाइम हाई को निकाल चुका है। इस साल की शुरुआत से IT पर ओवरवेट रहने की सलाह थी। बड़ी कॉल थी कि अब आपके पोर्टफोलियो का 25 फीसदी IT शेयरों का होना चाहिए। बाजार को अब कमजोर डॉलर, रेट कट और मजबूत ग्रोथ दिख रही है। लार्जकैप IT वैल्युएशन जो 30 गुने पर पहुंच गए थे अब 20 गुने पर हैं। IT शेयरों के वैल्युएशन दोबारा 30 गुने होने की पूरी उम्मीद है।
