Get App

ये देश बना है किसी सपने जैसा, कोई गरीब नहीं, न्यूनतम सैलरी 400000

Country with zero poverty: दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहाँ किसी भी व्यक्ति को गरीबी का सामना नहीं करना पड़ता। जो लोग आम तौर पर गरीब माने जाते हैं, वे वहां आर्थिक रूप से सुरक्षित रहते हैं। इसकी खासियत यह है कि सरकार पूरी तरह सुनिश्चित करती है कि कोई भी नागरिक गरीब न रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 11:51 AM
ये देश बना है किसी सपने जैसा, कोई गरीब नहीं, न्यूनतम सैलरी 400000
Country with zero poverty: स्विट्जरलैंड दुनिया की हैप्पीनेस इंडेक्स में हमेशा टॉप-5 देशों में रहता है।

हम जिस देश में रहते हैं, वहां गरीबी और बेरोजगारी आज भी बड़ी समस्याएं हैं, जिनसे लाखों लोग प्रतिदिन जूझते हैं। लेकिन सोचिए, एक ऐसा देश भी है जहां गरीबी और बेघरपन का नामोनिशान तक नहीं है। ये देश है स्विट्जरलैंड, जिसकी खूबसूरती और सुव्यवस्थित जीवन व्यवस्था दुनिया भर में मशहूर है। यहां का जीवन स्तर बेहद उच्च है और सरकार इस बात का पूरा ध्यान रखती है कि कोई भी नागरिक आर्थिक तंगी में न रहे। स्विट्जरलैंड में न केवल लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित आवास, बल्कि मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा और रोजगार प्रशिक्षण भी दी जाती हैं।

न्यूनतम वेतन और करियर सपोर्ट के कारण हर नागरिक आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करता है। इस देश की व्यवस्था इतनी मजबूत है कि आप यहां गरीब या बेघर व्यक्ति खोजने की कोशिश भी करें, तो शायद ही कोई मिल पाए। स्विट्जरलैंड सच में सपनों जैसा देश है।

गरीबी का नामोनिशान नहीं

स्विट्जरलैंड की सड़कें साफ-सुथरी और हर जगह व्यवस्थित हैं। यहां आपको गरीब आदमी ढूंढना लगभग नामुमकिन है। अगर कोई असहाय या बेघर व्यक्ति भी बन जाता है, तो सरकार तुरंत उसके लिए घर का इंतजाम करती है। फेडरल हाउसिंग पॉलिसी के तहत करीब 60% आबादी को सब्सिडी वाले अपार्टमेंट दिए जाते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह मुफ्त हैं और बेरोजगारों को फ्री करियर ट्रेनिंग दी जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें