AMCs Stocks: बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के एक फैसले के चलते एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) के शेयर आज तेजी से ऊपर चढ़ रहे हैं। सेबी ने म्यूचुअल फंडों (MFs) के टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) को रेगुलेट करने का प्रस्ताव फिलहाल स्थगित कर दिया है। इसे कंसल्टेशन प्रोसेस के पूरा होने तक के लिए स्थगित किया गया है। इस वजह से एचडीएफसी एएमसी समेत अन्य एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के शेयरों में आज खरीदारी बढ़ी और इनके भाव 20 फीसदी तक उछल गए। दो एएमसी के शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए।