Get App

SEBI का यह प्रस्ताव वापस, दो AMCs में लगा अपर सर्किट और एक में 13% का उछाल

AMCs Stocks: पिछले महीने बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने म्यूचुअल फंड्स की योजनाओं को लेकर एक नियम पेश किया था। हालांकि अब इसे स्थगित कर दिया गया है और इसे राय-मशविरे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसके चलते एएमसी के शेयरों में जोरदार तेजी दिख रही है। तीन दिग्गज एएमसी की बात करें तो इनमें से दो अपर सर्किट पर पहुंच गए और एक 13% तक उछल गया

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jun 30, 2023 पर 4:32 PM
SEBI का यह प्रस्ताव वापस, दो AMCs में लगा अपर सर्किट और एक में 13% का उछाल
सेबी के नए नियमों से AMCs के मार्जिन पर असर पड़ता। ऐसे में इसके स्थगित होने पर लिस्टेड एएमसी के शेयर उछल गए।

AMCs Stocks: बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के एक फैसले के चलते एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) के शेयर आज तेजी से ऊपर चढ़ रहे हैं। सेबी ने म्यूचुअल फंडों (MFs) के टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) को रेगुलेट करने का प्रस्ताव फिलहाल स्थगित कर दिया है। इसे कंसल्टेशन प्रोसेस के पूरा होने तक के लिए स्थगित किया गया है। इस वजह से एचडीएफसी एएमसी समेत अन्य एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के शेयरों में आज खरीदारी बढ़ी और इनके भाव 20 फीसदी तक उछल गए। दो एएमसी के शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए।

SEBI ने किस प्रस्ताव को किया स्थगित

बाजार नियामक सेबी ने पिछले महीने म्यूचुअल फंड्स में पारदर्शिता लाने के लिए यूनिफार्म टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) का प्रस्ताव रखा था। म्यूचुअल फंड कंपनियां किसी योजना को मैनेज करने के लिए चार्जेज वसूलती हैं। AMFI पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे सेल्स और मार्केटिंग एक्सपेंसेज, एडमिनिस्ट्रेटिव एक्सपेंसेज, ट्रांजैक्शन कॉस्ट, इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट फीस, रजिस्ट्रार फीस, कस्टोडियन फीस, ऑडिट फीस इत्यादि के रूप में लिया जाता है और यह फंड के डेली NAV (नेट एसेट्स वैल्यू) के फीसदी के हिसाब से तय होता है। इन खर्चों को निकालकर ही म्यूचुअल फंड हर दिन के एनएवी का खुलासा करती हैं। म्यूचुअल फंड एक लिमिट तक अपने हिसाब से चार्जेज वसूल सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें