मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India (SEBI) ने स्टॉक एक्सचेंज के साथ श्रेणी 2 में एक्जीक्यूशन ओनली प्लेटफॉर्म (Execution Only Platforms (EOP) को 10 लाख रुपये की बेस मिनिमम कैपिटल (Base Minimum Capital (BMC) डिपॉजिट बरकरार रखना अनिवार्य कर दिया है। मार्केट रेगुलेटर ने 6 अक्टूबर को एक प्रेस रिलीज जारी करके ये जानकारी दी। EOP डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं जिनका उपयोग म्यूचुअल फंड स्कीम्स के डायरेक्ट प्लान्स में सब्सक्रिप्शन, रिडेम्प्शन और स्विच ट्रांजेक्शन करने के लिए किया जाता है।