Get App

वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में गिरावट, इन 4 स्टॉक्स में खरीदारी करने वाले ट्रेडर्स होंगे मालामाल

HPCL के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 238 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। BHEL के शेयर में 250 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 231 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 19, 2023 पर 5:56 PM
वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में गिरावट, इन 4 स्टॉक्स में खरीदारी करने वाले ट्रेडर्स होंगे मालामाल
Havells पर Religare Broking के सिद्धार्थ भामरे ने मिडकैप फंडा के रूप में 1220 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने को कहा

बाजार में आज वीकली एक्सपायरी से पहले दायरे में कारोबार हुआ। लगातार तीसरे दिन बाजार पर गिरावट पर बंद हुए। निफ्टी IT इंडेक्स 1.5% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। स्मॉलकैप, मिडकैप शेयरों में हल्की बिकवाली देखने को मिली। मेटल, फार्मा इंडेक्स में बढ़त पर कारोबार करते नजर आये। निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में दबाव नजर आया। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट रही। आज बाजार में एक्सपर्ट्स ने शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए टाटा स्टील, एचपीसीएल, जेएसपीएल और हैवेल्स के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी।

JM Financial Services के राहुल शर्मा का सस्ता ऑप्शनः Tata Steel

JM Financial Services के राहुल शर्मा ने कहा कि टाटा स्टील के स्टॉक में अप्रैल की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 110 के स्ट्राइक वाली कॉल 1 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 3.5 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 0.5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः HPCL Future

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से एचपीसीएल के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 250 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 231 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 238 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें