बाजार में आज वीकली एक्सपायरी से पहले दायरे में कारोबार हुआ। लगातार तीसरे दिन बाजार पर गिरावट पर बंद हुए। निफ्टी IT इंडेक्स 1.5% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। स्मॉलकैप, मिडकैप शेयरों में हल्की बिकवाली देखने को मिली। मेटल, फार्मा इंडेक्स में बढ़त पर कारोबार करते नजर आये। निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में दबाव नजर आया। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट रही। आज बाजार में एक्सपर्ट्स ने शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए टाटा स्टील, एचपीसीएल, जेएसपीएल और हैवेल्स के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी।