Market Strategy : बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि ये हफ्ता बाजार के लिए काफी दर्दनाक रहा है। निफ्टी भले ही 2% गिरा हो लेकिन निवेशकों की चीखें निकली हैं। इस हफ्ते मिडकैप इंडेक्स करीब 4% और स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 5% गिरा। इस पूरे दौर में पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए ये हफ्ता सबसे खराब रहा। रात जब सबसे ज्यादा काली होती है, सवेरा सबसे करीब होता है। FIIs की बिकवाली रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसा लग रहा है कि अब तो FIIs बोरिया बिस्तर बांधकर जा रहे हैं। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि मिडकैप, स्मॉलकैप में ऐसा क्या बदला?इसका जबाव है पिछले 3 साल की ताबड़तोड़ रैली देखने को मिला। मिडकैप, स्मॉलकैप में bubble था जो अब फूट रहा है।
