Get App

Market Strategy: 21,000 तक जा सकता है NIFTY! अनुज सिंघल से समझिए बाजार का आखिर क्या हैं असली दर्द

अनुज सिंघल ने कहा कि 22,000 से शुरू हुई यह रैली वापस 22,000 जाने को तैयार है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या 22,000 पर भी निफ्टी रुकेगा? अगर बजट में कुछ बड़ा पॉजिटिव नहीं होगा, तो और गिर सकते हैं। 20% की अगर करेक्शन हुई तो निफ्टी 21,000 तक जा सकता है!

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 27, 2025 पर 9:06 AM
Market Strategy: 21,000 तक जा सकता है NIFTY! अनुज सिंघल से समझिए बाजार का आखिर क्या हैं असली दर्द

Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि गिफ्ट निफ्टी बता रहा है कि हम जनवरी के निचले स्तर के नीचे खुलेंगे।निफ्टी का जनवरी का निचला स्तर  22,976 पर है जबकि बैंक निफ्टी का निचला स्तर 48,074  पर है।  निफ्टी इस महीने लगभग 2.3% गिरा है। लेकिन यह आंकड़ा कुछ बताने की जगह बहुत कुछ छुपा रहा है।

बाजार का असली दर्द

Midcap इंडेक्स ने इस महीने 7 फीसदी की निगेटिव रिटर्न दिया है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं रियल्टी एस्टेट में 19 फीसदी, Momentum इंडेक्स 11 फीसदी और आईपीओ इंडेक्स में 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

ज्यादातर रिटेल पोर्टफोलियो इन्हीं 5 जगहों में से है। इसका मतलब समझें- 1 महीने में 1 साल की रैली स्वाहा हुआ। कई पोर्टफोलियो अब लॉस में आ चुके होंगे। जो कह रहे थे कि हमें FIIs की जरूरत नहीं है, अब वो अपील कर रहे हैं । 23,000 से 22,000 अगर निफ्टी गया तो काफी दर्दनाक होगा। लेकिन निफ्टी ETF अब टुकड़ों में लेने का समय आ गया है। ट्रेडर का तो हर रैली को बेचकर ही पैसा बन रहा है ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें