Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि गिफ्ट निफ्टी बता रहा है कि हम जनवरी के निचले स्तर के नीचे खुलेंगे।निफ्टी का जनवरी का निचला स्तर 22,976 पर है जबकि बैंक निफ्टी का निचला स्तर 48,074 पर है। निफ्टी इस महीने लगभग 2.3% गिरा है। लेकिन यह आंकड़ा कुछ बताने की जगह बहुत कुछ छुपा रहा है।