Get App

Market Strategy: बाजार में इस समय नहीं चलेगी पुरानी ट्रेडिंग स्टाइल, अनुज सिंघल से जानें कौन सी स्ट्रैटेजी बनाएगी पैसा

Market Strategy: बाजार में पैसे पोजीशनली लॉन्ग रहने से बन रहे हैं । इंट्राडे में अभी भी दोनों तरफ के मौके मिलते हैं, लेकिन अगर आप इंट्राडे में खरीदेंगे तो पैसे नहीं बनेंगे। हमने पिछले 2 दिनों में 3-4 बातें पर बात की थी ONGC, OIL इंडिया और डिफेंस में साफ कहा था मुनाफावसूली कीजिए। बल्कि ONGC और OIL इंडिया में तो सोमवार को ही मुनाफावसूली कराई।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 9:09 AM
Market Strategy: बाजार में इस समय नहीं चलेगी पुरानी ट्रेडिंग स्टाइल, अनुज सिंघल से जानें कौन सी स्ट्रैटेजी बनाएगी पैसा
सभी इंडेक्स में बैंक निफ्टी सबसे मजबूत है। पहला रजिस्टेंस 56,800-56,850 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 57,000-57,050 पर है। पहला सपोर्ट 56,200-26,250 पर है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

कल 1 बजे तक बाजार स्क्रिप्ट के अनुसार चला। निफ्टी ने गैपअप दिया और उसके बाद भी बढ़ता रहा। गैप अप पर खरीदने पर भी 100 अंक का लाभ हुआ। बैंक निफ्टी ऑल टाइम हाई से सिर्फ 200 अंक दूर था। फिर अचानक 1 बजे से कहानी थोड़ी बिगड़ गई। सीजफायर उल्लंघन का बहाना बनाया गया, लेकिन क्रूड बिल्कुल नहीं हिला। शायद एक्सपायरी से जुड़ा मूव फिर से आया। FIIs ने कैश में भारी बिकवाली की और शॉर्ट्स भी जोड़े। जो भी हो, हम 25,222 के ऊपर होल्ड नहीं कर पाए। हो सकता है आज हम उस लक्ष्मण रेखा को पार करें। बैंक निफ्टी और मिडकैप की क्लोजिंग खराब नहीं थी। इस बाजार में लगातार Higher High और Higher Low बन रहे हैं। जब तक 24,800 के ऊपर हैं लॉन्ग रहें और गिरावट में पोजीशन जोड़ें।

बाजार: आज के संकेत

क्रूड अब $70 के नीचे स्थिर हो चुका है। इस पूरी लड़ाई में हम सिर्फ क्रूड की वजह से गिरे थे। FIIs की बिकवाली ने थोड़ा नाक में दम किया हुआ है। बाजार में अब नहीं चलने का कोई कारण नहीं है। अब सिर्फ टेक्निकल फैक्टर ही बाजार को रोक सकता है। कल भी 25,100 और 25,200 पर भारी कॉल राइटिंग हुई है। कॉल राइटर इस पूरे महीने हिला नहीं है। कल सिर्फ 25,000 का कॉल राइटर फंसा, बाकी डटे रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें