Market This week: 2 हफ्ते से बाजार में तेजी का सिलसिला आखिरकार ने बाजार ने तोड़ दिया और 29 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में यह 2 फीसदी टूटा। दरअसल, भारतीय निर्यात पर नए अमेरिकी टैरिफ और एफआईआई की निरंतर बिकवाली को लेकर निवेशक सर्तक नजर आए। हालांकि, आगामी जीएसटी परिषद की बैठक में जीएसटी दर में कटौती की उम्मीद से बाजार को कुछ समर्थन मिला।