Get App

Market This week: टैरिफ चिंता और FIIs की बिकवाली के बीच बीते हफ्ते बाजार में 2 सप्ताह की तेजी थमी, रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया

Market This week: 29 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 1,497.2 अंक यानी 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ 79,809.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 443.25 अंक यानी 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 24,426.85 के स्तर पर बंद हुआ

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Aug 30, 2025 पर 12:07 PM
Market This week: टैरिफ चिंता और FIIs की बिकवाली के बीच बीते हफ्ते बाजार में 2 सप्ताह की तेजी थमी,  रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया
बीते हफ्ते Reliance Industries के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। उसके बाद HDFC Bank, ICICI Bank, Mahindra and Mahindraका नंबर रहा।

Market This week: 2 हफ्ते से बाजार में तेजी का सिलसिला आखिरकार ने बाजार ने तोड़ दिया और 29 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में यह 2 फीसदी टूटा। दरअसल, भारतीय निर्यात पर नए अमेरिकी टैरिफ और एफआईआई की निरंतर बिकवाली को लेकर निवेशक सर्तक नजर आए। हालांकि, आगामी जीएसटी परिषद की बैठक में जीएसटी दर में कटौती की उम्मीद से बाजार को कुछ समर्थन मिला।

29 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 1,497.2 अंक यानी 1.84 फीसदी की गिरावट के साथ 79,809.65 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 443.25 अंक यानी 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ 24,426.85 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, अगस्त महीने में सेंसेक्स 1.7 प्रतिशत और निफ्टी इंडेक्स 1.4 फीसदी लुढ़का।

बीते हफ्ते बीएसई का लॉर्ज कैप इंडेक्स 2 फीसदी टूटा। IDBI Bank, Interglobe Aviation, Union Bank of India, Cholamandalam Investment and Finance Company, REC, HDFC Asset Management Company, Mahindra and Mahindra, Waaree Energies, Britannia Industries, Hyundai Motor India, Maruti Suzuki India लॉर्जकैप के लूजर रहें।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स बीते हफ्ते 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। Nippon Life India Asset Management, PB Fintech, Solar Industries India, Emcure Pharmaceuticals, Max Healthcare Institute, Bandhan Bank, Rail Vikas Nigam, CRISIL, Emami, Tata Elxsi, Ajanta Pharma मिडकैप के लूजर रहें। वहीं Ola Electric Mobility, Crompton Greaves Consumer Electrical, Dalmia Bharat, Kansai Nerolac Paints टॉप गेनर रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें