Market This week: भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने 2025 की सबसे लंबी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की और 25 जुलाई को समाप्त लगातार चौथे सप्ताह में गिरावट को बढ़ाया, जो अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार आया। भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए), Q1 में कंपनियों के मिलेजुले नतीजे, निरंतर विदेशी बहिर्वाह और यूएस-भारत व्यापार सौदे पर अनिश्चितताओं के बीच बाजार में सप्ताह के हाई वौलेटिलिटी देखने को मिली। यहीं कारण रहा कि 25 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 294.64 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 81463.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 131.4 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 24837 के स्तर पर बंद हुआ।
