Market This week: ईरान को दो हफ्ते की लाइफलाइन और डिप्लोमैटिक ऑप्शन के खुले होने की बात ने बाजार में जबरदस्त टर्नअराउंड दिखा है। जियोपॉलिटिकल टेंशन कम होने के बीच बेंचमार्क इंडेक्स शानदार बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहें। 20 जून को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 1,289.57 अंक यानी 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 82,408.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 393 अंक यानी 1.59 फीसदी की बढ़त के साथ 25,112.40 के स्तर पर बंद हुआ।
