Market Trade setup : निफ्टी में 12 सितंबर को लगातार आठवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ इस साल 23 जुलाई के बाद अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। इंडेक्स अपने अहम मूविंग एवरेज से काफी ऊपर बना हुआ है। साथ ही ये शॉर्ट टर्म और मिड टर्म के मूविंग एवरेज ऊपर की ओर बढ़ रहा है। मोमेंटम इंडीकेटरों में तेजी के क्रॉसओवर ने भी बाजार के सेंटीमेंट को सपोर्ट दिया है। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 25000 के स्तर से ऊपर बना रहेगा, तब तक 25250-25550 का रेंज इसका अगला टारगेट बना रहेगा। हालांकि,अगर यह इस स्तर से नीचे फिसल जाता है, तो 24,800 का स्तर अगला अहम सपोर्ट होगा, जहां 20-डे और 50-डे ईएमए के साथ-साथ बोलिंगर बैंड की मिड लाइन भी मिलती है।