Get App

Market today : आज के सेशन में निफ्टी पार कर सकता है 25200 का स्तर, 16 मई को इन अहम लेवल्स पर रहे नजर

पिछले कारोबारी सत्र में, तेजड़ियों ने दलाल स्ट्रीट पर जोरदार वापसी की। जिससे निफ्टी अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार 25000 अंक के पार पहुंच गया। निफ्टी के लिए 141 सत्रों का इंतजार खत्म हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड May 16, 2025 पर 9:29 AM
Market today : आज के सेशन में निफ्टी  पार कर सकता है 25200 का स्तर,  16 मई को इन अहम लेवल्स पर रहे नजर
तकनीकी रूप से देखें तो चीजें तेजड़ियों के पक्ष में हो रही हैं। निफ्टी बैंक अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। बाजार का फॉर्मेशन मजबूत दिख रहा है

बेंचमार्क इंडेक्स 16 मई को मजबूत शुरुआत के लिए तैयार हैं। गिफ्ट निफ्टी बाजार की मजबूत ओपनिंग का संकेत दे रहा है। निफ्टी 50 आज के सत्र में 25,100 अंक को पार कर 25,200 अंक तक पहुंचने के लिए तैयार दिख रहा है। पिछले कारोबारी सत्र में, तेजड़ियों ने दलाल स्ट्रीट पर जोरदार वापसी की। जिससे निफ्टी अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार 25000 अंक के पार पहुंच गया। निफ्टी के लिए 141 सत्रों का इंतजार खत्म हुआ। यह तेज उछाल ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में मजबूत बढ़त की वजह से आया था। इसके चलते कल अकेले 15 मई को निवेशकों की संपत्ति में 4.72 लाख करोड़ रुपये का भारी इजाफा हुआ था। इसके अलावा, दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका को जीरों-टैरिफ ट्रेड डील की पेशकश की है। इससे भी मार्केट सेंटीमेंट को बूस्ट मिला।

नतीजों का मौसम लगभग बीत चुका है। इससे अनिश्चितता थोड़ी कम होती दिखेगी । मानसून के अच्छे रहने के पूर्वानुमान खपत वाले शेयरों के लिए बड़ी अच्छी बात है। महंगाई भी नियंत्रण में है। इसके साथ ही ग्लोबल टैरिफ तनाव और विशेष रूप से ट्रंप से जुड़े तनाव कम हो गए हैं। इससे निवेशकों को रहात मिली है। इसके अलावा, एफआईआई का नेट बॉयर बनना बाजार के लिए एक बड़ा पॉजिटिव है। विदेशी निवेशकों ने कल 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी की, जो पिछले तीन सप्ताह में उनकी सबसे बड़ी खरीदारी थी।

आज के ट्रेडिंग सत्र में इन अहम लेवल्स पर रहे नजर

प्रभुदास लीलाधर के एक टेक्निकल नोट के मुताबिक निफ्टी को 24,450-24,500 बैंड के आसपास निकट अवधि में सपोर्ट हासिल होगा। ब्रोकरेज ने कहा है कि 24,800 से ऊपर जाने पर आने वाले दिनों में निफ्टी में 25,200 और 25,400 के टारगेट हासिल हो सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें