Nifty Trade setup for November 4: 3 नवंबर को निफ्टी में कोई फॉलो-थ्रू बिकवाली नहीं देखने को मिली जिससे कारोबारी सत्र का अंत मामूली बढ़त के साथ हुआ। इंडेक्स 20-डे और 50-डे ईएमए के साथ-साथ बोलिंगर बैंड की मिडलाइन से ऊपर कारोबार करता रहा, लेकिन डेली चार्ट पर लोअर हाई, लोअर लो फॉर्मेशन और RSI में बियरिश का क्रॉसओवर जारी रहा। ऐसे में जब तक सभी इंडीकेटर पॉजिटिव नहीं हो जाते, तब तक बाजार में कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 25,700-25,600 का जोन अहम सपोर्ट के रूप में काम करेगा। इसके नीचे जाने पर अगला बड़ा सपोर्ट 25,500 पर होगा। बाजार जानकारों का कहना है कि ऊपर की ओर 25,900-26,000 के जोन में निफ्टी के लिए रेजिस्टेंस दिख रहा है।
