Nifty Trade Setup for August 13 : निफ्टी ने पिछले दिन की कुछ बढ़त खो दी और 12 अगस्त को 98 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इंडेक्स 100-डे ईएमए को बचाए रखने में विफल रहा और दिन के उच्चतम स्तर 24,700 से 200 अंक से ज्यादा गिर गया। अब ये स्तर निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंस के रूप में काम करोगा। इसके बाद 24,850 (50-दिवसीय ईएमए के पास) का स्तर अगले बड़े रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा। बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक ये बाधाएं पार नहीं हो जातीं तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 24,300 पर बड़ा सपोर्ट है। ये सपोर्ट टूटने पर बड़ी गिरावट आ सकती है।