Stock market : मार्केट के टेक्निकल एक्सपर्ट दिनेश नागपाल का कहना है कि ट्रेडर्स को इस समय कोई नई शॉर्ट पोजीशन (बिकवाली) लेने से बचना चाहिए। इस समय शॉर्ट पोजीशन के लिए रिस्क रिवॉर्ड काफी खराब नजर आ रहा है। स्टॉक ट्रेडिंग के लिए इचिमोकू इंडीकेटर (Ichimoku indicators) और हार्मोनिक पैटर्न ( Harmonic Patterns)का इस्तेमाल करने वाले दिनेश नागपाल ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कहा कि अगर निफ्टी 18800 के नीचे फिसल जाता है तो फिर इसमें 300 अंकों की गिरावट और देखने को मिल सकती है। लेकिन जब तक निफ्टी 18800 के ऊपर टिका हुआ है तब तक किसी नए शॉर्टपोजीशन की सलाह नहीं होगी। सभी टेक्निकल इंडीकेटर इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि बाजार में इस समय काफी ज्यादा बिकवाली हो चुकी है। ऐसे में हमें वेट-एंड-वॉच मोड में रहना चाहिए।