Nifty trend : पॉजिटिव मार्केट सेंटीमेंट के चलते सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले हैं। फिलहाल सेंसेक्स +355 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 80,175 के आसपास दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 115 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 24,545 के आसपास करोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी सेशन की बात करें तो शुक्रवार, 29 अगस्त को सुस्त शुरुआत के बाद कारोबार के आखिरी घंटे में सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी। ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में आई बिकवाली ने एफएमसीजी शेयरों से मिले सपोर्ट के असर को बेकार कर दिया था। इसका असर ब्रॉडर मार्केट पर भी पड़ा था। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स शुरुआती बढ़त गंवाकर गिरावट के साथ बंद हुए थे।