बाजार के आगे की चाल पर नजर बात करते हुए Dimensions Corporate Finance Services के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय श्रीवास्तव का कहना है कि टैरिफ को लेकर यूएस का रूख नरम पड़ा है। देशों के बीच ट्रेड निगोशिएबल चल रही है। टैरिफ की सबसे खराब खबर बाजार से जा चुकी है। बाजार उम्मीद लगाकर चल रहा है कि अब बाजार में इससे ज्यादा गिरावट नहीं आएगी। भारत पर टैरिफ का और निगेटिव असर नहीं होगा।
