Market View: निफ्टी 50 ने शुक्रवार को पिछले दिन की अपनी कुछ बढ़त गंवा दी। ये 28 मार्च को एक तिहाई प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इससे अप्रैल सीरीज की कमजोर शुरुआत नजर आई। अगले हफ्ते ट्रंप प्रशासन द्वारा टैरिफ घोषणाओं से पहले ट्रेडर्स सतर्क नजर आ सकते हैं। कुल मिलाकर, बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। जब तक निफ्टी 23,800 से नीचे कारोबार करता है, तब तक इंडेक्स के 23,400 पर सपोर्ट के साथ क्लोजिंग बेसिस पर आगे मजबूत होने की संभावना है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, यदि यह निर्णायक रूप से ये 23,400 को तोड़ता है, तो नीचे की ओर अगले स्तर 23,300 (10-डे ईएमए) और 23,100 (50-डे ईएमए) पर नजर रखनी होगी।
