अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन को छोड़कर बाकी देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैक्स पर 90 दिनों के लिए राहत दी है। ट्रंप के फैसलों का अब भारतीय बाजारों पर क्या असर होगा? इस पर बात करते हुए ट्रस्ट म्यूचुअल फंड के सीआईओ मिहिर वोरा (MIHIR VORA) ने कहा कि भारतीय बाजार सितंबर से जनवरी में करेक्ट हुए । अनसिक्योर्ड लोन की वजह से क्रेडिट ग्रोथ पर असर,रुपए की कमजोरी, गवर्नमेंट क्रेडिट कम होना ये ऐसे निजी फैक्टर थे जिनके कारण भारतीय बाजारों में गिरावट आई थी। हालांकि मार्च में भारतीय बाजारों का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा। धीरे-धीरे घरेलू फैक्टर बेहतर हो रहे थे लेकिन फिर ट्रंप फैक्टर बाजार पर हावी हुआ और इसका असर भारतीय बाजार पर दिख रहा है।