Market View: वीकली आधार पर बाजार के लिए ये हफ्ता मिलाजुला रहा। जहां बेंचमार्क इंडेक्स गिरे, वहीं ब्रॉर्डर मार्केट में तेजी रही। वीकली आधार पर बाजार में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट रही। सेंसेक्स 0.33 फीसदी और निफ्टी 0.41 फीसदी टूटा है। ऐसे में बाजार की आगे की चाल और Bandhan Business Cycle की स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए बंधन एएमसी(Bandhan AMC) के VP–Equities विशाल बिरैया(Vishal Biraia) ने कहा कि मार्केट को लेकर पॉजिटिव नजरिया बना हुआ है। हालांकि शॉर्ट टर्म में अनिश्चितता और थोड़े रिस्क हैं। गवर्नमेंट स्पेंडिंग को लेकर कंसर्न बना हुआ है। GDP का 60% कंजम्पशन से आता है। इकोनॉमी ग्रोथ में कंजम्पशन का बड़ा योगदान है। प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में कम निवेश है। ग्लोबल इकोनॉमी में भी थोड़ी अनिश्चितता बनी हुई। टैरिफ वॉर को लेकर कंसर्न है।
