Market views: मेटल सेक्टर में बनी हुई हैं ग्लोबल चुनौतियां, बैंक -एनबीएफसी में निवेश का अच्छा मौका- नवीन कुलकर्णी

Market views: नवीन कुलकर्णी का कहना है कि कंपनियों के नतीजों पर अब बाजार की नजर रहेगी। बाजार ट्रेड और सेक्टर आउटलुक क्रिटिकल रह सकता है। वैल्यू के लिहाज से बाजार में कंफर्ट कम हुआ है, ओवरसोल्ड बाजार का पूरी तरह से निकल चुका है

अपडेटेड Jun 26, 2025 पर 5:26 PM
Story continues below Advertisement
एनबीएफसी भी अच्छा स्पेस नजर आ रहा है। बजाज फाइनेंस में मौजूदा स्तर से भी ज्यादा रिटर्न बनने की संभावना है।

बाजार में तेजी का मोमेंटम का कायम है। निफ्टी 25500 के पार निकल गया है। वहीं बैंक निफ्टी ने एक बार नया HIGH बना दिया है। तेजी के बाजार में अब किन सेक्टर्स पर फोकस करें? इस पर बात करते हुए हैं AXIS SECURITIES के CIO नवीन कुलकर्णी का कहना है कि कंपनियों के नतीजों पर अब बाजार की नजर रहेगी। बाजार ट्रेड और सेक्टर आउटलुक क्रिटिकल रह सकता है। वैल्यू के लिहाज से बाजार में कंफर्ट कम हुआ है, ओवरसोल्ड बाजार का पूरी तरह से निकल चुका है।

मेटल सेक्टर में हमारा अलोकेशन बहुत कम है। ग्लोबल चुनौतियां के कारण सेक्टर में उतार-चढ़ाव देखने को मिली है और अब भी इस सेक्टर में ग्लोबल चुनौतियां बनी हुई हैं।

बैंक- एनबीएफसी में अच्छे मौके


बैंक शेयरों पर बात करते हुए नवीन कुलकर्णी ने कहा कि बैंक शेयरों में वैल्यूएशन को लेकर कोई बहुत चुनौती नहीं दिखाई देती। जिसके चलते वैल्यूएशन को लेकर इसमें कंफर्ट बना रहेगा। हालांकि हमारा फोकस इस तिमाही में आने वाले नतीजों पर होगा जिसमें बैंक शेयरों के नेट मार्जिन और एसेट क्वालिटी पर भी ध्यान होगा। उन्होंने कहा कि ब़ड़े निजी बैंकों में वैल्यूएशन कहीं बेहतर नजर आ रहे है।

उन्होंने कहा कि बैंक के साथ एनबीएफसी भी अच्छा स्पेस नजर आ रहा है। बजाज फाइनेंस में मौजूदा स्तर से भी ज्यादा रिटर्न बनने की संभावना है। इसके अलावा क्वालिटी एनबीएफसी चोला इन्वेस्ट जैसे शेयरों में एक्सपोजर लिया जा सकता है। क्योंकि इन शेयरों के रिस्क रिव़ॉर्ड मौजूदा स्तर से फेवरेबल नजर आ रहे है।

गिरावट पर खरीदारी करना डिफेंस में बेहतर रणनीति

डिफेंस सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सेक्टर एक स्ट्रक्चरल स्टोरी बन रही है। सेक्टर में वैल्यूएशन सस्टेन करने की संभावना नजर आ रही है । हालांकि अर्निंग का फोकस्ड थोड़ा क्रिटिकल रह सकता है। यह सेक्टर Buy on Dips बन गया है। इस सेक्टर में गिरावट पर खरीदारी करना कहीं बेहतर रणनीति होगी।

PSUs Stock: सरकारी शेयरों पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, जानें कौन से शेयर हैं पसंदीदा स्टॉक

Texmaco Rail Share Price: एक ऑर्डर से सरपट दौड़ा शेयर, 6% का दिखा उछाल, क्या हैं निवेश के लिए हैं बेहतर

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।