Get App

Market views : निफ्टी के लिए 24700 का स्तर काफी अहम, इटरनल में जल्द ही 280 रुपए का स्तर मुमकिन

Market trend : श्रीकांत चौहान ने कहा कि हेल्थ केयर सेक्टर उनको लंबे नजरिए से काफी अच्छा दिख रहा है। लंबी अवधि में हेल्थ केयर स्टॉक्स काफी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। इस सेक्टर की श्रीकांत चौहान की पसंदीदा पिक्स में अपोलो हॉस्पिट शामिल है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में लॉन्ग टर्म में 7500 से 8300 रुपए तक का स्तर देखने को मिल सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 3:09 PM
Market views : निफ्टी के लिए 24700 का स्तर काफी अहम, इटरनल में जल्द ही 280 रुपए का स्तर मुमकिन
Stock Market : श्रीकांत चौहान ने कहा कि हेल्थ केयर सेक्टर उनको लंबे नजरिए से काफी अच्छा दिख रहा है। लंबी अवधि में हेल्थ केयर स्टॉक्स काफी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं

Trading ideas : मार्केट के टेक्निकल टेक्सचर और ट्रेडिंग आइडिया पर चर्चा करते हुए कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) के इक्विटी रिसर्च हेड (Equity Research Head) श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार का पैटर्न इस समय काफी बोरिंग लग रहा है। इस मार्केट में जहां पर मोमेंट हैं वहां पर उस दिन काम करके निकल जाना ही ट्रेडरों से लिए सबसे अच्छी रणनीति होगी। अगर निफ्टी फिर से 24500 के स्तर पर आता है तो वहां पर कुछ कॉन्ट्रा ट्रेड लिए जा सकते हैं। आज के लिए 24700 काफी अहम स्तर है। अगर इस लेवल को मार्केट तोड़ता है तो फिर हम वापस से 24500 को स्तर पर पहुंच सकते हैं। लेकिन जबतक 24700 का स्तर कायम रहेगा तब तक 25000 का स्तर फिर से हासिल होने की उम्मीद कायम रहेगी।

अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए श्रीकांत चौहान ने कहा कि आज स्विगी में अच्छी खासी तेजी है। इटरनल (जोमैटो) में भी हमें एक लॉन्ग ट्रेड लेना चाहिए। यहां पर भी काफी अच्छी फॉर्मेशन देखने को मिल रही है। स्टॉक काफी अच्छे तरीके से होल्ड हो रहा है। गिरावट में बड़े वॉल्यूम नहीं देखने को मिल रहे हैं। लेकिन जब भी इसमें रैली आती है तो ये अच्छे वॉल्यूम के साथ अपने पिछले हाई को पार करता है। करेंट लेवल से इटरनल में खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक वापस से एक बार 275 से लेकर 280 रुपए तक के लेवल दिखा सकता है। अगर बहुत ही शॉर्ट टर्म के लिए लेना है तो 245 रुपए का स्टॉपलॉस जरूर लगाएं।

ईरान पर US हमला करेगा तो करेक्शन संभव, खपत से जुड़े शेयर लग रहे अच्छे, कैपिटल मार्केट थीम से रहें दूर

मुथूट फाइनेंस काफी अच्छा शेयर है लेकिन ये काफी चल चुका है। 2000 रुपए के आसपास से बढ़कर 2600 रुपए के आसपास आ चुका है। ऐसे में अब इसमें कभी पर करेक्शन देखने को मिल सकता है। लेकिन टाइटन का शेयर काफी दिलचस्प लग रहा है। टाइटान में काफी अच्छा करेक्शन हो चुका है। वर्तमान लेवल से इस स्टॉक में तेजी आ सकती है। ये स्टॉक एक बार फिर से 3800 रुपए के लेवल दिखा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें