Trading ideas : मार्केट के टेक्निकल टेक्सचर और ट्रेडिंग आइडिया पर चर्चा करते हुए कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) के इक्विटी रिसर्च हेड (Equity Research Head) श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार का पैटर्न इस समय काफी बोरिंग लग रहा है। इस मार्केट में जहां पर मोमेंट हैं वहां पर उस दिन काम करके निकल जाना ही ट्रेडरों से लिए सबसे अच्छी रणनीति होगी। अगर निफ्टी फिर से 24500 के स्तर पर आता है तो वहां पर कुछ कॉन्ट्रा ट्रेड लिए जा सकते हैं। आज के लिए 24700 काफी अहम स्तर है। अगर इस लेवल को मार्केट तोड़ता है तो फिर हम वापस से 24500 को स्तर पर पहुंच सकते हैं। लेकिन जबतक 24700 का स्तर कायम रहेगा तब तक 25000 का स्तर फिर से हासिल होने की उम्मीद कायम रहेगी।
