Get App

Market Views: बाजार के हालात नाजुक! क्या अहम लेवल टूटने वाला है? अनुज सिंघल से जाने इंडेक्स पर क्या बनानी चाहिए रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि अगर ये गिरावट यहां नहीं रुकी तो वापस 21,884 का रास्ता खुल सकता हैं। FIIs की शॉर्ट पोजीशनिंग करीब रिकॉर्ड हाई पर है। पिछली बार बड़ी रैली इसी तरह की शॉर्ट पोजीशनिंग में हुई थी, लेकिन बाजार को एक ट्रिगर रैली के लिए चाहिए । ऐसा मैक्रो ट्रिगर अब सिर्फ बजट से ही आ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 8:52 AM
Market Views: बाजार के हालात नाजुक! क्या अहम लेवल टूटने वाला है? अनुज सिंघल से जाने इंडेक्स पर क्या बनानी चाहिए रणनीति
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी का पहला सपोर्ट 23,450-23,500 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,250-23,350 (Nov का निचला स्तर) पर है।

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार काफी अहम लेवल तोड़ने के करीब है। दिसंबर का क्लोजिंग लो   23,587 था जबकि दिसंबर का इंट्राडे लो   23,537 पर था। गिफ्ट निफ्टी कह रहा है हम इनके नीचे खुलेंगे। इसके नीचे फिसले तो नवंबर के निचले स्तरों का रास्ता खुलेगा। नवंबर का क्लोजिंग लो 23,350, इंट्राडे लो 23,263 था। इस पूरे हफ्ते निफ्टी ने 200 DMA से जोरदार रिजेक्शन दिया। करीब हर रोज बाजार इंट्राडे में गिर रहा है। करीब हर रोज बाजार दिन के निचले स्तरों पर बंद हो रहा है। कल FIIs के वॉल्यूम बढ़े लेकिन अब भी सामान्य नहीं है।

बाजार: आखिर हो क्या रहा है?

अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार ने पिछले 3 हफ्ते इक्विटीज का रिस्क बढ़ाया है। शेयर बाजार सिर्फ one way रास्ता नहीं है। यहां रिटर्न ज्यादा है तो रिस्क भी ज्यादा है। पिछले 3-4 साल बिना करेक्शन के रैली हुई थी। लोग भूल गए कि बाजार गिर भी सकता है। बाजार के गिरने के कई कारण रहे हैं। सबसे बड़ा कारण रहा है नतीजे?अर्निंग ग्रोथ निफ्टी की रैली से काफी पीछे रही है। दूसरा बड़ा कारण रहा है FIIs की बड़ी बिकवाली और तीसरा बड़ा कारण रहा है रिटेल का overconfidence। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि डॉलर-रुपये की चाल ने भी पिछले 2 हफ्तों से सेंटिमेंट खराब किया है। रिटेल निवेशक अभी तक तो बचा हुआ है।

निफ्टी: आखिर कहां, कैसे बनेगा बॉटम?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें