बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार काफी अहम लेवल तोड़ने के करीब है। दिसंबर का क्लोजिंग लो 23,587 था जबकि दिसंबर का इंट्राडे लो 23,537 पर था। गिफ्ट निफ्टी कह रहा है हम इनके नीचे खुलेंगे। इसके नीचे फिसले तो नवंबर के निचले स्तरों का रास्ता खुलेगा। नवंबर का क्लोजिंग लो 23,350, इंट्राडे लो 23,263 था। इस पूरे हफ्ते निफ्टी ने 200 DMA से जोरदार रिजेक्शन दिया। करीब हर रोज बाजार इंट्राडे में गिर रहा है। करीब हर रोज बाजार दिन के निचले स्तरों पर बंद हो रहा है। कल FIIs के वॉल्यूम बढ़े लेकिन अब भी सामान्य नहीं है।
