Market Views: बाजार की चाल आगे कैसी रह सकती है और बंधन इनोवेशन फंड (Bandhan Innovation Fund) के बारे में विस्तार से सीएनबीसी-आवाज से बातचीत करते हुए बंधन एएमसी (Bandhan AMC) के VP-Equities प्रतीक पोदार (Prateek Poddar) ने कहा कि आधा साल बहुत ही उतार-चढ़ाव वाला रहा । ग्लोबल निवेशकों के लिए भारत की अहमियत है। भारतीय बाजर में स्ट्रेंथ, स्टेबिलिटी और डिमांड देखने को मिली। बैंक, सरकार, कॉरपोरेट्स, रिटेल सभी की स्थिति मजबूत है। पॉलिटिकल स्टेबिलिटी और महंगाई दोनों स्थिर हैं। आगे टैक्स कट्स और ब्याज दरों में कटौती का फायदा होगा। अच्छे मॉनसून से भी रूरल इकोनॉमी को फायदा मिलेगा।