Market outlook : हेक्सागॉन पार्टनर्स (HXGON Partners)के डायरेक्टर तुषार प्रधान ने भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच बाजार की आगे की दशा और दिशा पर खास बातचीत की और मार्केट आउटलुक पर अपनी राय रखी। तुषार प्रधान इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट में 3 दशक का अनुभव रखते हैं। तुषार प्रधान की राय है कि भारत-पाक तनाव पर बाजार की नजर है। हमारे बाजारों में हाल के दिनों में काफी अच्छी तेजी आई है। अमेरिका में भी स्थितियों में सुधार आया है। टैरिफ पर वार्ता से अच्छे नतीजे आने की उम्मीद बढ़ी है। बाजार में अभी हमें वेट एंड वॉच की रणनीति अपनानी चाहिए। किसी गिरावट में अच्छे शेयरों में लंबे नजरिए से निवेश करने के मौके खोजें।