Get App

Market outlook : भारत-पाकिस्तान तनाव पर बाजार की नजर, बैंक और NBFCs में लौटेगी तेजी - तुषार प्रधान

India-Pakistan tension : तुषार प्रधान की राय है कि भारत-पाक तनाव पर बाजार की नजर है। हमारे बाजारों में हाल के दिनों में काफी अच्छी तेजी आई है। अमेरिका में भी स्थितियों में सुधार आया है। टैरिफ पर वार्ता से अच्छे नतीजे आने की उम्मीद बढ़ी है। बाजार में अभी हमें वेट एंड वॉच की रणनीति अपनानी चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 1:04 PM
Market outlook : भारत-पाकिस्तान तनाव पर बाजार की नजर, बैंक और NBFCs में लौटेगी तेजी - तुषार प्रधान
Stock market : ट्र्ंप टैरिफ पर बात करते हुए तुषार प्रधान ने कहा कि हाल के दिनों में टैरिफ वॉर को लेकर निवेशकों की चिंता थोड़ी घटी है। टैरिफ वॉर से भारत को फायदा हो सकता है

Market outlook : हेक्सागॉन पार्टनर्स (HXGON Partners)के डायरेक्टर तुषार प्रधान ने भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच बाजार की आगे की दशा और दिशा पर खास बातचीत की और मार्केट आउटलुक पर अपनी राय रखी। तुषार प्रधान इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट में 3 दशक का अनुभव रखते हैं। तुषार प्रधान की राय है कि भारत-पाक तनाव पर बाजार की नजर है। हमारे बाजारों में हाल के दिनों में काफी अच्छी तेजी आई है। अमेरिका में भी स्थितियों में सुधार आया है। टैरिफ पर वार्ता से अच्छे नतीजे आने की उम्मीद बढ़ी है। बाजार में अभी हमें वेट एंड वॉच की रणनीति अपनानी चाहिए। किसी गिरावट में अच्छे शेयरों में लंबे नजरिए से निवेश करने के मौके खोजें।

तुषार प्रधान को बैंक और फाइनेंशियल शेयर अच्छे लग रहे हैं। उनका कहना है कि बैंक-NBFCs में काफी समय से एक्शन नहीं थे। प्राइवेट बैंक भी 2 साल से खास नहीं चले हैं। लेकिन अब इनमें अगले साल के लिए मोमेंटम बन रहा है। अगले दो साल बैंकिंग सेक्टर की अर्निंग ग्रोथ काफी मजबूत रह सकती है। ऐसे में निवेशकों के लिए बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छे मौके दिख रहे हैं।

ट्र्ंप टैरिफ पर बात करते हुए तुषार प्रधान ने कहा कि हाल के दिनों में टैरिफ वॉर को लेकर निवेशकों की चिंता थोड़ी घटी है। टैरिफ वॉर से भारत को फायदा हो सकता है। भारत ग्लोबल सप्लाई चेन में अहम भूमिका निभा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें