Get App

Maruti Suzuki को रेयर अर्थ मैगनेट क्राइसिस से लगा बड़ा झटका, e Vitara के उत्पादन में हो सकती है देर

e Vitara के साथ Maruti Suzuki का इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट में एंट्री का प्लान है। पहले कंपनी ने FY26 की पहली छमाही में 26,000-27,000 ई विटारा के उत्पादन का प्लान बनाया था। कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कंपनी ज्यादातर e Vitara का एक्सपोर्ट करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 2:49 PM
Maruti Suzuki को रेयर अर्थ मैगनेट क्राइसिस से लगा बड़ा झटका, e Vitara के उत्पादन में हो सकती है देर
अनुमान है कि रेयर अर्थ मैगनेट्स की कमी का असर दूसरी ऑटो कंपनियों के प्लान पर भी पड़ेगा।

रेयर अर्थ मैगनेट की सप्लाई घटने का असर मारुति सुजुकी के प्रोडक्शन प्लान पर पड़ा है। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल ई विटारा की सेल्स इस साल की दूसरी छमाही में शुरू कर देने का प्लान बनाया था। लेकिन, रेयर अर्थ मैगनेट की कम सप्लाई से इस प्लान पर असर पड़ता दिख रहा है। मारुति सितंबर खत्म होने से पहले इंडिया में ई-विटारा की सेल्स शुरू करेगी। कंपनि ने मार्च 2026 तक 67,000 ई विटारा का प्लान बनाया है। लेकिन, इस टारगेट के पूरा होने की उम्मीद कम है।

e Vitata का 100 से ज्यादा देशों में निर्यात का प्लान

e Vitara के साथ Maruti Suzuki का इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट में एंट्री का प्लान है। पहले कंपनी ने FY26 की पहली छमाही में 26,000-27,000 ई विटारा के उत्पादन का प्लान बनाया था। कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कंपनी ज्यादातर e Vitara का एक्सपोर्ट करेगी। इसका उत्पादन कंपनी के गुजरात प्लांट में हो रहा है। मारुति इसका एक्सपोर्ट 100 से ज्यादा देशों में करेगी। इनमें जापान और यूरोप के कई देश शामिल हैं।

इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री को लग सकता है झटका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें