कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के लिए पिछला वित्त वर्ष 2023 बहुत शानदार रहा। पिछले वित्त वर्ष इसकी सालाना बिक्री रिकॉर्ड लेवल पर रही। वहीं निर्यात, टर्नओवर और नेट प्रॉफिट के मामले में भी कंपनी नई ऊंचाई पर पहुंच गई। अब चालू वित्त वर्ष 2023-24 भी शानदार दिख रही है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले का अनुमान है कि 2023-24 में लीवरेज और मिक्स गेन्स के दम पर इसका मार्जिन और बढ़ सकता है। ब्रोकरेज ने मारुति के लिए जो टारगेट प्राइस दिया है, वह मौजूदा लेवल से करीब 31 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर अभी बीएसई पर 8505 रुपये (Maruti Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं।