Maruti Suzuki Share Price: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी पिछले साल अगस्त 2024 में ₹14 हजार की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन फिलहाल यह ₹12000 के आस-पास है। हालांकि अब दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि यह ₹14 हजार के लेवल को छू सकता है। दिसंबर तिमाही के नतीजे एनालिस्ट्स की उम्मीद के मुताबिक आए। आज बीएसई पर यह 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ ₹11997.15 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.23 फीसदी उछलकर ₹12120.00 पर पहुंचा था।
