Get App

Maruti Suzuki Share Price: ₹14000 का लेवल छू पाएगा मारुति? Q3 नतीजे के बाद एनालिस्ट्स का ये है रुझान

Maruti Suzuki Share Price: दिसंबर तिमाही में हाई डिस्काउंट और मार्केटिंग पर अधिक खर्च के बावजूद मारुति ने अपनी प्रॉफिटेबिलिटी को बरकरार रखा। तिमाही आधार पर इसका EBITDA मार्जिन 0.26 फीसदी गिरकर 11.6 फीसदी पर गया लेकिन इसकी कॉम्पटीटर हुंडई (Hyundai) का मार्जिन इस दौरान 1.50 फीसदी गिर गया। अब शेयरों की बात करें तो दिसंबर तिमाही के नतीजे के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या मारुति के शेयर ₹14000 का लेवल छू सकेंगे?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 30, 2025 पर 3:57 PM
Maruti Suzuki Share Price: ₹14000 का लेवल छू पाएगा मारुति? Q3 नतीजे के बाद एनालिस्ट्स का ये है रुझान
Maruti Suzuki Share Price: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी पिछले साल अगस्त 2024 में ₹14 हजार की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन फिलहाल यह ₹12000 के आस-पास है।

Maruti Suzuki Share Price: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी पिछले साल अगस्त 2024 में ₹14 हजार की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन फिलहाल यह ₹12000 के आस-पास है। हालांकि अब दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि यह ₹14 हजार के लेवल को छू सकता है। दिसंबर तिमाही के नतीजे एनालिस्ट्स की उम्मीद के मुताबिक आए। आज बीएसई पर यह 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ ₹11997.15 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.23 फीसदी उछलकर ₹12120.00 पर पहुंचा था।

मारुति को कवर करने वाले 48 एनालिस्ट्स में से 36 ने इसे खरीदारी, नौ ने होल्ड और तीन ने सेल रेटिंग दी है। पिछले साल 31 जनवरी 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹9,915.75 पर था और 1 अगस्त 2024 को ₹13,675.00 के रिकॉर्ड हाई पर था। फिलहाल रिकॉर्ड हाई से यह करीब करीब 11 फीसदी डाउनसाइड है।

Maruti Suzuki को लेकर क्या है एनालिस्ट्स का रुझान?

CLSA

सब समाचार

+ और भी पढ़ें