Maruti Suzuki Share Price: शेयर बाजार में तेजी के बीच मारुति सुजुकी के शेयर सोमवार 19 अगस्त को शुरुआती कारोबार में सपाट कारोबार कर रहे थे। कंपनी ने एक दिन पहले बताया कि केंद्र सरकार ने बजट में डेट इनवेस्टमेंट से जुड़े इंडेक्सेशन लाभ को हटा दिया है। इसके चलते दूसरी तिमाही के दौरान उसके शुद्ध मुनाफे में करीब 850 करोड़ रुपये तक की गिरावट आ सकती है। NSE पर सुबह 10.30 बजे के करीब, मारुति सुजुकी के शेयर 0.17 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 12,192 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 18 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 30 फीसदी बढ़ा है।