मारुति सुजुकी के चौथी तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे। कंपनी के रेवेन्यू में इजाफा हुआ, लेकिन एबिड्टा मार्जिन मार्केट के अनुमान से कम रहा। इस दौरान कंपनी का वॉल्यूम 3.5 फीसदी और रियलाइजेशन 2.7 फीसदी बढ़ा। इससे कंपनी की नेट सेल्स साल दर साल आधार पर 6.4 फीसदी बढ़ी, जो किसी एक तिमाही में सबसे ज्यादा है। इसमें एक्सपोर्ट्स का बड़ा हाथ रहा, जिसकी ग्रोथ साल दर साल आधार पर 8.1 फीसदी रही। हालांकि, इंडिया में कंपनी की सेल्स में साल दर साल आधार पर सिर्फ 2.8 फीसदी इजाफा हुआ।