Max Estates QIP: मैक्स ग्रुप की रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी मैक्स एस्टेट्स ने अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। यह 29 अगस्त को ओपन हो गया। इसके लिए फ्लोर प्राइस 628.74 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है। कंपनी के शेयर में 30 अगस्त को बिकवाली रही। शेयर सुबह बीएसई पर गिरावट में 666 रुपये पर खुला और फिर 658 रुपये के लो तक गया। दिन में शेयर ने करीब 2 प्रतिशत तक उछलकर 694.80 रुपये का हाई छुआ। कारोबार खत्म होने पर यह 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 673.45 रुपये पर सेटल हुआ।
मैक्स एस्टेट्स का मार्केट कैप 9900 करोड़ रुपये है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर बीएसई पर 696.15 रुपये है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 49.42 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 818.80 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 545.90 रुपये है सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।
6 महीने में Max Estates शेयर 147% चढ़ा
पिछले 3 महीनों में बीएसई पर शेयर की कीमत में 92 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बीएसई के मुताबिक, 180 दिनों में इसमें 147 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हाल ही में, नोएडा के अधिकारियों ने नोएडा के सेक्टर 16बी में स्थित 34,697 वर्ग मीटर के भूखंड पर 'दिल्ली वन' प्रोजेक्ट के विकास के लिए मैक्स एस्टेट्स को मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट से मैक्स एस्टेट्स के पोर्टफोलियो में 2.6 मिलियन वर्ग फीट विकास क्षमता जुड़ गई है।
बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 14.81 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 7.41 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। पूरे वित्त वर्ष 2024 के दौरान रेवेन्यू 29.37 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 23.32 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।