Max Healthcare Shares: मैक्स हेल्थकेयर के शेयरों को आज तिहरी चोट लगी। घरेलू मार्केट में बिकवाली का माहौल बना हुआ है और इसके कारोबारी नतीजे भी कमजोर आए, जिसने मैक्स हेल्थकेयर पर दबाव बना हुआ था और अब आज कई ब्लॉक डील्स में 321 करोड़ रुपये के शेयरों के लेन-देन ने दबाव बढ़ा दिया। इन तीनों को मिलाकर शेयरों पर दबाव बना और यह करीब 3 फीसदी टूट गया। आज बीएसई पर यह 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 1004.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.94 फीसदी की गिरावट के साथ 990.35 रुपये के भाव तक आ गया था। आज की गिरावट को मिलाकर पांच कारोबारी दिनों में यह करीब 12 फीसदी फिसल चुका है।
