Get App

Mazagon Dock में दिख सकती है तेजी, कंपनी का Q2 नेट प्रॉफिट 56% बढ़ा

Mazagon Dock Shipbuilders के शेयर में आज यानी कि 9 नवंबर को तेजी आने की संभावना है। कंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए 333 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया है। एक साल पहले की अवधि में 214 करोड़ रुपये के मुनाफे से ये 55.6 प्रतिशत ज्यादा है। मझगांव डॉक के शेयर 8 नवंबर को 1981.1 रुपये पर बंद हुए थे

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 09, 2023 पर 10:04 AM
Mazagon Dock में दिख सकती है तेजी, कंपनी का Q2 नेट प्रॉफिट 56% बढ़ा
Mazagon Dock Shipbuilders के स्टॉक में 2023 में 150 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस दौरान निवेशकों का पैसा दोगुना से भी अधिक हो गया है

Mazagon Dock share price:  मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयर में 9 नवंबर को तेजी आने की संभावना है। इसकी वजह ये है कि जहाज बनाने वाली कंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए 333 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया है। ये मुनाफा एक साल पहले की अवधि में 214 करोड़ रुपये से 55.6 प्रतिशत ज्यादा है। मझगांव डॉक के शेयर 8 नवंबर को 1981.1 रुपये पर बंद हुए। जो पिछले सत्र के क्लोजिंग भाव की तुलना में 0.47 प्रतिशत अधिक हैं। अन्य आय और मजबूत ऑपरेटिंग नंबर के परिणामस्वरूप कंसोलिडेटेड मुनाफे में वृद्धि हुई है। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय एक साल पहले की तिमाही से 7.4 प्रतिशत बढ़कर 1,827.7 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी ने 15.34 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की। इसके परिणामस्वरूप कंपनी द्वारा कुल 309.39 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा। सरकारी कंपनी द्वारा घोषित किया गया अब तक का उच्चतम डिविडेंड, 7 दिसंबर को या उससे पहले निवेशकों को दिया जाएगा।

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA 50 प्रतिशत बढ़कर 176.7 करोड़ रुपये रहा। जबकि EBITDA मार्जिन 280 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 9.7 प्रतिशत हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें