Get App

Mazagon Dock Share Price: मझगांव डॉक ने श्रीलंकाई कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी, क्या शेयरों में दिखेगा एक्शन?

Mazagon Dock Share Price: मझगांव डॉक ने  श्रीलंकाई कंपनी Colombo Dockyard में ₹452 करोड़ का कंट्रोलिंग स्टेक खरीदा है। Q4 में मुनाफा घटा लेकिन सालाना नतीजे मजबूत रहे। शेयरों में सोमवार को हलचल देखी जा सकती है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 29, 2025 पर 5:44 PM
Mazagon Dock Share Price: मझगांव डॉक ने श्रीलंकाई कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी, क्या शेयरों में दिखेगा एक्शन?
शुक्रवार, 27 जून को Mazagon Dock के शेयर 1.5% की बढ़त के साथ ₹3,169.50 पर बंद हुए।

Mazagon Dock Share Price: सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा क्षेत्र की कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders Ltd (MDL) के शेयर सोमवार, 30 जून को निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं। इसकी वजह कंपनी का एक अहम अधिग्रहण है। बोर्ड ने श्रीलंका की सूचीबद्ध कंपनी Colombo Dockyard PLC में USD 52.96 मिलियन (करीब ₹452 करोड़) का कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने को मंजूरी दी है।

यह निवेश प्राइमरी सब्सक्रिप्शन और सेकेंडरी हिस्सेदारी अधिग्रहण के जरिए किया गया है। इसमें CDPLC की प्रमुख शेयरधारक Onomichi Dockyard Co. Ltd. भी शामिल है। CDPLC श्रीलंका के कोलंबो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है।

Q4 नतीजों में दिखा दबाव

Mazagon Dock का जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 51% गिरकर ₹325.3 करोड़ रह गया। हालांकि, रेवेन्यू 2.3% बढ़कर ₹3,174.4 करोड़ रहा, लेकिन EBITDA में भारी गिरावट (83%) दर्ज हुई और यह ₹524 करोड़ से घटकर ₹90 करोड़ पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें