Mazagon Dock Share Price: सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा क्षेत्र की कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders Ltd (MDL) के शेयर सोमवार, 30 जून को निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं। इसकी वजह कंपनी का एक अहम अधिग्रहण है। बोर्ड ने श्रीलंका की सूचीबद्ध कंपनी Colombo Dockyard PLC में USD 52.96 मिलियन (करीब ₹452 करोड़) का कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने को मंजूरी दी है।