Get App

Mazagon Dock के शेयरों में 10% की दमदार रैली, इस साल 190% चढ़ चुका है स्टॉक, क्या है वजह?

स्टील्थ गाइडेड मिसाइल से लैस INS इंफाल वॉरशिप को आज भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया। इस अत्याधुनिक वॉरशिप का निर्माण Mazagon Dock Shipbuilders द्वारा किया गया है। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 46,160.79 करोड़ रुपये हो गया है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 26, 2023 पर 11:03 PM
Mazagon Dock के शेयरों में 10% की दमदार रैली, इस साल 190% चढ़ चुका है स्टॉक, क्या है वजह?
Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में आज 26 दिसंबर को 10 फीसदी की दमदार रैली देखी गई।

Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में आज 26 दिसंबर को 10 फीसदी की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 7.97 फीसदी की बढ़त के साथ 2288.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। पिछले तीन कारोबारी दिनों में यह स्टॉक करीब 12 फीसदी चढ़ चुका है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 46,160.79 करोड़ रुपये हो गया है। साल 2023 खत्म होने के करीब है और इस दौरान कंपनी के शेयर की कीमत करीब 190 फीसदी बढ़ चुकी है।

क्या है इस तेजी की वजह?

स्टील्थ गाइडेड मिसाइल से लैस INS इंफाल वॉरशिप को आज भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया। इस अत्याधुनिक वॉरशिप का निर्माण Mazagon Dock Shipbuilders द्वारा किया गया है। पिछले हफ्ते कंपनी ने डिफेंस मिनिस्ट्री के साथ ₹1,600 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।

कंपनी ने छह नेक्स्ट जनरेशन ऑफशोर पेट्रोल वेसल्स (NGOPV) के निर्माण और वितरण के लिए रक्षा मंत्रालय के अधिग्रहण विंग के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। पिछले 10 दिनों में कंपनी को यह तीसरा ऑर्डर मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें