Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में आज 26 दिसंबर को 10 फीसदी की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 7.97 फीसदी की बढ़त के साथ 2288.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। पिछले तीन कारोबारी दिनों में यह स्टॉक करीब 12 फीसदी चढ़ चुका है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 46,160.79 करोड़ रुपये हो गया है। साल 2023 खत्म होने के करीब है और इस दौरान कंपनी के शेयर की कीमत करीब 190 फीसदी बढ़ चुकी है।