युद्धक जहाज (वारशिप) और पनडुब्बी (सबमरीन) बनाने वाली दिग्गज कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders-MDL) के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हो रही है। दमदार खरीदारी के चलते आज इंट्रा-डे में बीएसई पर यह करीब 19 फीसदी मजबूत हुआ है। यह तेजी एक डील के चलते है जिसे कंपनी ने अमेरिकी सरकार से हासिल किया है। इसके चलते शेयरों की खरीदारी ताबड़तोड़ होने लगी और इंट्रा-डे में यह 2483 रुपये तक पहुंच गया था। यह इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर आज बीएसई पर 5.83 फीसदी की बढ़त के साथ 2209.40 रुपये के भाव (Mazagon Dock Share Price) पर बंद हुआ हैं।