Adani Group Shares: अदाणी ग्रुप के शेयरों का सेंटीमेंट बताने वाला मनीकंट्रोल का इंडेक्स 'MC A10 Index' गुरुवार 2 मार्च को लगातार तीसरे दिन चढ़कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में गुरुवार को तेजी देखी गई। इसके चलते इंडेक्स 1.72 फीसदी बढ़कर 33.49 के स्तर पर बंद हुआ। A10 Index, अदाणी ग्रुप की सूचीबद्ध सभी 10 कंपनियों के शेयरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव को वास्तविक समय में ट्रैक करता है। इंडेक्स में सभी कंपनियों को उनके कुल मार्केट कैप के हिसाब से वेटेज दिया गया है।
