शेयर दलालों (Stock brokers) को जल्द ही पूंजी बाजार धोखाधड़ी (capital market frauds) को रोकने में अधिक सक्रिय भूमिका निभानी होगी। इसमें म्यूल अकाउंट्स (mule accounts) यानी खच्चर खातों या मुखौटा खातों को समाप्त करने में मदद करना भी शामिल है। इस बारे में बोर्ड की बैठक हुई। बोर्ड की बैठक के बाद सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (SEBI chairperson Madhabi Puri Buch) ने मीडिया को बताया कि धोखाधड़ी और बाजार के दुरुपयोग की निगरानी के लिए बाजार मध्यस्थों (market intermediary) पर जिम्मेदारी डालने के लिए स्टॉकब्रोकर नियमों में संशोधन किया जाएगा।