वेवस्ट्रेटजी.कॉम ( Wavesstrategy.com) के संस्थापक आशीष क्याल ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कहा कि निफ्टी आईटी इंडेक्स 29550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वीकली टाइम फ्रेम पर 30900 के स्तर से ऊपर बोलिंगर बैंड का ब्रेकआउट देखने को मिला है। चार्टर्ड मार्केट टेक्नीशियन आशीष क्याल की सलाह है कि आईटी शेयरों को मौजूदा स्तर पर धीरे-धीरे एक्युमुलेट करना चाहिए। उनका कहना है कि निफ्टी आईटी इंडेक्स ठीक एक साल से एक दायरे में घूम रहा है। आईटी सेक्टर में जल्द ही पॉजिटिव ब्रेकआउट की उम्मीद है। हमें मिडैप आईटी सेक्टर में जोरदार तेजी आती दिख सकती। लार्जकैप शेयर भी यहां से बढ़त बनाना शुरू कर सकते हैं।