Get App

IT शेयरों में शुरू करें खरीदारी, जल्द ही पकड़ लेंगे जोरदार स्पीड: आशीष क्याल

निफ्टी आईटी इंडेक्स ठीक एक साल से एक दायरे में घूम रहा है। आईटी सेक्टर में जल्द ही पॉजिटिव ब्रेकआउट की उम्मीद है। हमें मिडैप आईटी सेक्टर जोरदार तेजी आती दिख सकती। लार्जकैप शेयर भी यहां से बढ़त बनाना शुरू कर सकते हैं। इंडियन बैंक और पर्सिस्टेंट सिस्टम ने वॉल्यूम में बढ़ोतरी के साथ अच्छा ब्रेकआउट दिया है। इस सप्ताह इन शेयरों में और तेजी आती नजर आ सकती है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 04, 2023 पर 3:56 PM
IT शेयरों में शुरू करें खरीदारी, जल्द ही पकड़ लेंगे जोरदार स्पीड: आशीष क्याल
भारतीय इक्विटी मार्केट तेजी के अगले दौर में प्रवेश कर रहा है। ऐसे में शॉर्ट टर्म में आने वाले किसी गिरावट में लंबे नजरिए से क्वालिटी शेयरों में खरीदारी की सलाह होगी

वेवस्ट्रेटजी.कॉम ( Wavesstrategy.com) के संस्थापक आशीष क्याल ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कहा कि निफ्टी आईटी इंडेक्स 29550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वीकली टाइम फ्रेम पर 30900 के स्तर से ऊपर बोलिंगर बैंड का ब्रेकआउट देखने को मिला है। चार्टर्ड मार्केट टेक्नीशियन आशीष क्याल की सलाह है कि आईटी शेयरों को मौजूदा स्तर पर धीरे-धीरे एक्युमुलेट करना चाहिए। उनका कहना है कि निफ्टी आईटी इंडेक्स ठीक एक साल से एक दायरे में घूम रहा है। आईटी सेक्टर में जल्द ही पॉजिटिव ब्रेकआउट की उम्मीद है। हमें मिडैप आईटी सेक्टर में जोरदार तेजी आती दिख सकती। लार्जकैप शेयर भी यहां से बढ़त बनाना शुरू कर सकते हैं।

स्टॉक पर बात करते हुए आशीष क्याल ने कहा कि इंडियन बैंक और पर्सिस्टेंट सिस्टम ने वॉल्यूम में बढ़ोतरी के साथ अच्छा ब्रेकआउट दिया। इस सप्ताह इन शेयरों में और तेजी आती नजर आ सकती है। इंडियन बैंक में 310 रुपये के लक्ष्य के लिए 281 रुपये के स्टॉप-लॉस के लिए खरीदारी की सलाह होगी। स्टॉक में गिरावट पर खरीदारी बेहतर रणनीति हो सकती है। वहीं, पर्सिस्टेंट सिस्टम के लिए 4850 रुपए पर सपोर्ट दिख रहा है। ऊपर की तरफ स्टॉक में 5300 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है।

आपके पूर्वानुमान के मुताबिक ही निफ्टी 19111 के स्तर को पार कर गया है। क्या आप उम्मीद करते हैं कि निफ्टी 50 इंडेक्स पहले 19500 तक पहुंचेगा और फिर इस में कंसोलीडेशन या करेक्शन देखने को मिलेगा?

इसका जवाब देते हुए आशीष क्याल ने कहा कि निफ्टी इलियट वेव पूर्वानुमान के मुताबिक ही तेजी दिखाते हुए 19111 के स्तर से ऊपर चला गया है। इससे पता चलता है कि इलियट वेव तकनीक भारतीय बाजारों में भी बहुत अच्छा काम कर रही है। कुल मिलाकर बाजार में अभी भी तेजी बरकरार है। हम इस समय वेव फाइव में हैं आगे बाजार में और तेजी देखने को मिलेगी। निफ्टी के लिए 18900 पर सपोर्ट है। जब तक ये सपोर्ट कायम है तब तक गिरावट में खरीदारी की सलाह होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें